ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन मे महांकाल अवार्ड से सम्मानित किया गया

हाटपीपल्या निप्र । माँ शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान इंदौर के तत्वावधान मे 15 वा अंतराष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन उज्जैन मे आयोजित किया गया ।जिसमे बाबा महांकाल अवार्ड 2017 की उपाधि से ज्योतिष / हस्तरेखा / वास्तु / टैरोकार्ड / रत्न विज्ञान / कर्मकाण्ड / सामाजिक कार्य व अन्य प्राच्य विद्या मे शोध व चिंतन को सम्मेलन मे प्रस्तुत कर व भाग लेकर ज्ञान सागर मे अपना योगदान देने हेतु कई हस्तियों को सम्मानित किया । इसी के अंतर्गत हाटपीपल्या के प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय  ज्योतिष्य एवं वास्तु विंद कन्हैया लाल सोनी को ज्योतिष , वास्तु शास्त्र एवं तीर्थो पर किये गए शोध पर बाबा महांकाल अवार्ड 2017 के अंतर्गत शील्ड व प्रशसत्री पत्र देकर सम्मानित किया । श्री सोनी ने सम्मानित होने पर अपने उद्बोधन मे कहाकि  सम्पूर्ण भारत मे त्योहार हम अलग अलग दिन मनाते है । जब हमारे शास्त्रो मे जैसे भागवत पुराण मे जन्माष्टमी रोहणी नक्षत्र मे आती है तथा रामनवमी पुनर्वसु नक्षत्र मे आती है ।अगर कलयुग मे संगम काल होने से तिथि का उदय का समय अलग होने से कभी दिन तो कभी रात मे तिथियाँ आती है । इस कारण ही आज व कल त्योहार दो दिन रखते है । मगर सूर्यग्रहण व चंद्र ग्रहण भी नक्षत्र चरण की  डिग्री के जोड़ के साथ निकलते है और यह ग्रहण दिखाई भी देते है । इस कारण सम्पूर्ण भारत मे एक ही समय पर सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण मनाते है ।  तो इन्ही सूर्य व चंद्र वंश मे जन्म लेने वाले की तिथि व दिन अलग अलग क्यों मानते है ? ।उन्होंने आगे बताया कि ज्योतिष सम्मेलन यदि किसी एक विषय पर जैसे राशी ग्रह नक्षत्र भाव को लेकर जैसे मेष राशी का लग्न मे क्या फल देगी एक विषय पर ज्योतिष शोध अपने अपने विचार प्रकट करें । उसी प्रकार दूसरा सम्मेलन वृषभ राशी पर हो उसी प्रकार 12 सम्मेलन 12 राशियों पर अलग अलग स्थान पर हो और अपना शोध का एक विषय पर चर्चा हो तो वैज्ञानिक आधार पर निष्कर्ष निकलेगा जिससे ज्योतिष की विश्वसनीयता बनी रहेगी । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व संस्थापक पं.दिनेश गुरु जी, महांकाल प्रबंध समिति संवरक्षक पं.विभाष उपाध्याय, सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.योगेन्द्र महंत, आस्था टी.वी.के श्री लाल धागे वाले, राजीव जालंधर , उज्जैन पंचांगकर्ता पं.आनंद शंकर व्यास बड़ा गणपति ,डॉ.अनिल जोशी मुम्बई, अपेक्षा शुक्ला उज्जैन,आचार्य डॉ.राज शास्त्री गुजरात, डॉ नामदेव , हरिओम जोशी इंदौर आदी ज्योतिष वास्तुविदो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।तथा ज्योतिषी श्री सोनी का स्वागत किया व बधाइयां दी ।  हाटपीपल्या प्रेस क्लब के द्वारा भी श्री सोनी के सम्मानित होने पर बधाइयाँ दी 

Source : सलीम मंसूरी

9 + 10 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]